व्यापारियों ने किया सरकार की नीतियों का विरोध

3/23/2019 10:57:32 AM

चरखी दादरी (पंकेस): शहर के कनीना रोड स्थित अनाज मंडी में व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित  की गई।  इसकी अध्यक्षता  मंडल  प्रधान  रामकुमार रिटोलिया ने की।  बैठक में सभी मंडल पदाधिकारी व सदस्य  उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारियों ने सरसो व गेहूं की सरकारी खरीद व भुगतान आढ़तियों के माध्यम से किए जाने की मांग उठाई। मंडी एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने खरीद व भुगतान आढ़तियों के माध्यम से नहीं की तो इस संबंध में आगामी बैठक में  निर्णय  लेकर 26 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

इस दौरान समस्त हरियाणा बंद रहेगा व्यापारियों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि सरकारी खरीद पुरानी पद्धति से की जाएं। इस अवसर पर रामकरण, राधेश्याम, विनोद गर्ग, रामनिवास, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार,देवेंद्र, प्रकाश चंद, मिंटू, रोशनलाल,नरेश कुमार, शंकर लाल व देवी दयाल आदि उपस्थित थे।

Deepak Paul