5 सितम्बर के चक्का जाम की तैयारियों में जुटे परिवहन कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): अब 5 सितम्बर के चक्का जाम को सफल बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी तैयारियों में जुट गई है जिसके चलते कमेटी ने आज चंडीगढ़ में प्रदेशभर के पदाधिकारियों को एकत्रित कर रणनीति पर मंथन किया। राज्य प्रधान हरि नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया। शर्मा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी आए दिन हड़ताल करके लोगों को परेशान नहीं करना चाहते परंतु सरकार द्वारा प्राइवेट परिवहन नीति व कर्मचारियों की मांगों पर किए गए समझौतों को लागू न करके रोडवेज कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

 राज्य महासचिव बलवान सिंह ददोवा ने कहा कि सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत महंगे रेट पर 700 प्राइवेट बसें किराए पर लेकर चलाने पर अड़ी हुई है, जबकि विभाग के विभिन्न डिपुओं में परिचालकों की कमी के चलते करीब 500 बसें खड़ी-खड़ी जंग खा रही हैं। बैठक में अनूप सहरावत, बाबूलाल यादव, जयभगवान कादियान व आजाद सिंह गिल ने सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट कम्पनियों की बसों को हायर करने का निर्णय रद्द नहीं किया तो 5 सितम्बर को पूर्णत: चक्का जाम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static