ग्रामीणों ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 11:18 AM (IST)

भिवानी: गांव औरंगनगर में बिजली व पानी की समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में मदनपाल, प्रवीण, बजेसिंह, चिरंजीलाल, हरदीप, सोनू, सुरेंद्र, नवीन, मनोहर, नरेन्द्र, राहुल, अरुण, दीपक, मिसरी, भतेरी, रोशनी, कोको रानी ने बताया कि गांव में बिजली की तारें जमीन को छू रही हैं।

सभी तारें जली होने के कारण बड़ा हादसा होने का भय व्याप्त है। पिछले गई दिनों के बिजली की अव्यवस्था के कारण जलघर में पीने के पानी को फिल्टर करने की व्यवस्था नहीं बन पा रही है जिसके कारण ग्रामीणों को गंदे पानी का सेवन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे समस्या को लेकर विभाग के उपमंडल अभियंता से लेकर विधायक से फरियाद कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने बताया कि हलका विधायक लोगों की समस्या सुनने के लिए फोन तक नहीं उठाता और भविष्य में चुनाव लड़कर मंत्री बनने के सपने ले रहा है। उन्होंने बताया यदि उनकी इस समस्या का समाधान आगामी दो दिनों में नहीं किया गया तो वे विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

static