पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान

8/24/2019 10:35:04 AM

भिवानी: पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने व अधूरी गली के निर्माण से परेशान बवानीखेड़ा के गांव बोहल के ग्रामीणों ने सरपंच पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरपंच को पानी निकासी की व्यवस्था के लिए काफी बार कहा है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

 ग्रामीण बलजीत नायक, सतबीर, राजेंद्र, कविता, बबीता, मंगल नायक ने बताया कि उनके गांव में सरपंच ने गली तो पक्की बनवा दी लेकिन पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यहां से गुजर रहे वाहनों, स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

कई बार तो बरसात के मौसम में यहां से गुजरना भी दूभर हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से जो गली कच्ची है उसको पक्का करने व पानी निकासी की सुचारू रूप से व्यवस्था करने की मांग की।

Isha