कर्मचारियों के मुद्दे पर इनेलो ने किया वॉकआउट

9/11/2018 11:11:29 AM

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय): हरियाणा में रोडवेज व बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मियों को एस्मा लगाकर गिरफ्तार कर टर्मिनेट करने के मामले में इनैलो ने विधानसभा सदन में चर्चा की मांग की। शून्यकाल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष अभय चौटाला ने स्पीकर से कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा तो स्पीकर ने उन्हें मंगलवार को चर्चा करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी देर तक नेता विपक्ष अभय चौटाला अपनी बात पर अड़े रहे। आखिर में इनैलो सदस्यों ने वाकआऊट कर सरकार के खिलाफ कर्मचारी विरोधी नारे लगाए। 

कांग्रेस ने उठाया कर्मचारियों पर लाठीचार्ज का मुद्दा
सत्र की समाप्ति से कुछ देर पहले कांग्रेस विधायकों ने पंचकूला में कर्मचारियों पर लाठीचार्ज का मामला उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक किरण चौधरी, करण सिंह दलाल और कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों पर दमनकारी नीति अपना रही है और मांगों को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियों पर पंचकूला में लाठीचार्ज किया गया है जोकि निंदनीय है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि इस मामले में मंगलवार को सरकार से जवाब मांगा जाएगा। 

Rakhi Yadav