बूंदाबांदी के चलते खुले में पड़ा गेहूं भीगा

5/25/2019 9:55:47 AM

तोशाम(भारद्वाज): तोशाम में शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी से अनाज मंडी में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया, जिससे सरकार को काफी नुक्सान होने की संभावना है। वहीं, बूंदाबादी से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों का कहना है कि बूंदाबांदी से उनकी कपास व अन्य फसलों में फायदा मिलेगा। वहीं, गत दिनों से पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।

उठान न होने के कारण अनाज मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है। अबकी बार क्षेत्र में गेहूं की रिकार्ड पैदावार हुई है, साथ ही सरसों की खरीद भी गेहूं की फसल के साथ-साथ की जा रही थी। मंडी सचिव अमित रोहिल्ला ने बताया कि थोड़ी-बहुत बूंदाबांदी हुई है। गेहूं में कोई ज्यादा नुक्सान नहीं है। 

kamal