IPS Y पूरन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे अभय चौटाला, जल्दी ही न्याय दिलवाने का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने स्व. IPS वाई. पूरन कुमार को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी पी. अमनीत कौर व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। चौटाला ने कहा कि जब तक न्याय नहीं होगा हम साथ खड़े हैं। सरकार को भी इसके लिए मजबूर करेंगे ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वाई. पूरन कुमार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को इस मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी दिया।

चौटाला ने कहा हैरानी की बात है कि एक हफ्ता हो गया सरकार सिर्फ लीपापोती करने में लगी हुई है। अब तक कितनी दफा उन्होंने आकर आश्वासन दिया कि हम कार्रवाई करेंगे। मैने मुख्यमंत्री का बयान पढ़ा था जिसमें वो कहा रहे थे कि कोई कितना भी बड़ा आदमी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पिछले 10 सालों से लगातार वाई. पूरन कुमार अपनी कठिनाईयां सरकार को बता रहे थे। अगर उस समय में कार्रवाई कर ली होती तो आज ये नौबत नहीं आनी थी। 

मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि आपको थोड़ी सी भी लिहाज है तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी सरकार इस बात को जानबूझकर टाल रही है। यह पहली बार नहीं है जिससे हरियाणा शर्मसार हुआ है और सत्ता में बैठे लोगों ने दोषियों को बचाने का काम किया है। संदीप सिंह का जो मामला था वो भी हमारे प्रदेश के लिए शर्म की बात थी। आज तो पूरे देश के आईपीएस और आईएएस सभी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कल को सरकार किसी को भी आत्महत्या करने पर मजबूर कर सकती है। अगर इनकी जगह कोई साधारण आदमी होता तो अब तक सरकार पूरे परिवार को उठाकर जेल में बंद कर देते। डीजीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है तो उसको गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static