हरियाणा के सभी गांवों में चलेगा सफाई अभियान, योगेंद्र राणा ने स्पेशल टास्क फोर्स चेयरमैन का पद संभाला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:07 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत राज्य स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स के चेयरमैन एवं असंध से विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने कहा है कि हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर प्रदेश भर के गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत गांवों की गलियों, तालाबों की सफाई, शहरों की तर्ज पर कूड़े को अलग-अलग करने की योजना को लागू किया जाएगा।
योगेंद्र राणा चेयरमैन पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार तथा हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया।
पत्रकारों से बातचीत में योगेंद्र राणा ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर गांवों के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। अगले चार साल के लिए समूचे प्रदेश में स्वच्छता अभियान के लिए विशेष रोड मैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा विकास एवं पंचायत मंत्री के साथ बैठक के बाद प्रदेश के सभी जिलों में जिला टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर टास्क फोर्स चेयरमैन तथा सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर सफाई अभियान को नियमित रूप से चलाने के लिए ग्रामीण कमेटियों का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर खरखौदा के विधायक पवन कुमार, पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, पानीपत के विधायक प्रमोद विज, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, युवा नेता अक्षय राणा, अनिल चौहान, डॉ.नरेश मग्गू समेत कई गणमान्य मौजूद थे।