हरियाणा के इस जिले में मिला ब्लैक फंगस का पहला मामला, हालत गंभीर होने पर मरीज PGI रेफर

5/17/2021 2:00:34 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को पंचकूला में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। फंगस का इंफेक्शन मरीज की आंख तक पहुंचा गया है, जिसके चलते मरीज को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।  

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 59 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज का पंचकूला के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मरीज को डायबिटीज है और ऑक्सीजन भी लगी थी।  ब्लैक फंगस इंफेक्शन मरीज की आंखों तक पहुंच गया था। मरीज का बेटा एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन के लिए एक केमिस्ट से दूसरे केमिस्ट तक पता करता रहा, लेकिन पंचकूला में कहीं भी इंजेक्शन नहीं मिला। उधर, मरीज की हालत ज्यादा खराब होने लगी। जिसे देखते हुए मरीज को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। इस बारे सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कहा कि स्टेरॉयड के इस्तेमाल के चलते ब्लैक फंगस हो रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar