जानिए CONGRESS MLA NEERAJ के बयान पर क्या बोले BJP के मंत्री MOOL CHAND SHARMA(VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 08:38 PM (IST)
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं....लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने लोगों को दिल में भय पैदा कर रखा है...वहीं कोरोना के कारण बढ़ रहे मौत के आंकडों पर विपक्ष के विधायक सरकार पर निशाना साध रहे हैं...फरीदाबाद के एन आई टी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा कह रहे है कि ,सरकार के इंतजाम न काफी है और उसमें अधिक सुधार की…आवश्यकता है... विधायक का कहना है कि भजापा ही नही बल्कि कांग्रेस लोगो की ज्यादा मदद कर रही है....