कृष्ण लाल पंवार को मिली अनिल विज से जादू वाली झप्पी, अक्सर अपने इसी अंदाज में मिलते हैं मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा,श्रम व परिवहन मंत्री अनिल विज की जादू वाली झप्पी के मुरीद हरियाणा ही नहीं भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता भी है। बुधवार को अनिल विज की जादू वाली यह झप्पी मिली हरियाणा के केबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को।

भाजपा के सबसे सीनियर मंत्री व सातवीं बार के विधायक अनिल विज से जब पंवार मिलने पहुंचे तो दोनों नेता एक दूसरे से झप्पी डाल कर मिले।पंवार भी पुराने राजनीतिज्ञ है कई बार विधायक बन चुके हैं।भाजपा के अंदर उनकी गिनती विश्वस्त लोगों में होती है।

अनिल विज जिनका बेबाक,निष्पक्ष , ईमानदार व कर्मठ व्यक्तित्व किसी से छुपा नहीं है।दोस्तो के दोस्त कहलाने वाले अनिल विज की इस झप्पी के मुरीद पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व ओ पी धनखड़ भी हैं।विज इन नेताओं से भी अक्सर अपने इसी अंदाज में मिलते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static