नांदेड़ साहिब गुरुद्वारे पहुंचें कृष्ण बेदी, पीएम के कुरुक्षेत्र कार्यक्रम का निमंत्रण दिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देने के लिए बनी कमेटी के सदस्य कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी आज महाराष्ट्र में स्थित नांदेड़ साहिब गुरुद्वारे पहुंचें।कृष्ण बेदी ने शाम करीब 6 बजे नांदेड़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।इसके साथ ही कृष्ण बेदी नांदेड़ साहिब गुरुद्वारे के जत्थेदारों और मैनेजमेंट कमेटी से मुलाकात की औऱ पीएम के कुरुक्षेत्र कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।उन्होंने सरदार बाबा करतार सिंह को यह आमंत्रण दिया।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बीते दिनों पटना साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका था औऱ पीएम के कुरुक्षेत्र कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था।

प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर अकाल तख़्त के जत्थेदार और मैनेजमेंट कमेटी को निजी तौर पर आमंत्रित करने के लिए कमेटी बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static