सही मायने में राष्ट्रवाद तब होगा, जब नशा जड़ से होगा खत्म: अमित सिहाग
punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 06:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_8image_18_43_210244669sihag.jpg)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): कांग्रेसी विधायक अमित सिहाग ने कहा कि हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं, जबकि सही मायने में राष्ट्रवाद तब होगा जब नशे को हम जड़ से खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि नशे के चलते सिरसा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। सिहाग ने कहा कि उन्होंने इसके आंकड़े सदन में भी सबके सामने रखें है। 2015 में सिरसा के सरकारी अस्पताल में ड्रग एडिक्शन सेंटर में 1919 रजिस्टर्ड मरीज थे। वहीं अब इस संख्या में 1300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस के बाद इतने बड़े स्तर पर नशा कैसे बढ़ गया है। सरकार हर काम की समय सीमा तय करती हैं, तो नशा नामक आतंकवाद के खात्मे को लेकर समय सीमा क्यों नहीं रखते। सिहाग ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि मोदी से लेकर हर एक भाजपा नेता कहता है कि वें हमेशा इलेक्शन मोड में रहते हैं, तो ऐसे में नशे को खत्म करने के लिए संजीवनी मोड में क्यों नहीं आते।
विधायक सिहाग ने कहा कि विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। इनमें प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और दूसरा प्रदेश में बढ़ता नशा मुख्य है। इसी के साथ सिहाग ने अपने हलके की समस्या उठाते हुए कहा कि महाग्राम योजना के तहत सड़क उखाड़ दी गई जिन्हें दोबारा बनाया नहीं गया। यह अकेले सिरसा की नहीं, बल्कि महाग्राम योजना पूरे प्रदेश की समस्या है। इसे लेकर सरकार और अधिकारियों ने भी गलती मानी है। उधर लम्पी नामक बीमारी को लेकर भी हमने आवाज उठाई कि पूरे प्रदेश के पशुओं में लम्पी के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। सरकार कह रही है कि वैक्सीन हम एयर लिफ्ट करा रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने कोई सीख नहीं ली सरकार बिना तैयारी के बैठी है।
सिरसा जिले में नशा रोकने के लिए सुझाव देते हुए विधायक ने कहा कि सबसे पहले डबवाली को जिला बनाना पड़ेगा। क्योंकि डबवाली और कालावंली दो राज्यों से जुड़े हुए हैं, जिसको सुरक्षित रखने के लिए पुलिस जिला बनाना पड़ेगा। खेलकूद कि जिस तरह की सुविधाएं पश्चिम हरियाणा में है, उसी तरह की सुविधाएं हमारे यहां भी दी जाए, ताकि बच्चे नशों से दूर रहें। बड़े ड्रग एडिक्शन सेंटर यहां बनाए जाने चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)