नोदित गुप्ता ने स्टेट स्केटिंग प्रतियोगिताओं में जीते 6 गोल्ड मेडल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:00 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : आज गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल सेक्टर-35डी चंडीगढ़ की प्रार्थना सभा में उस समय माहौल खुशनुमा हो गया जब बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्कूल की मैडलिस्ट टीमों स्केटिंग, क्रिकेट, गतका और वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा ग्रोवर द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मेडलिस्ट खिलाड़ियों में नोदित गुप्ता ने इंटर स्कूल स्टेट स्केटिंग टूर्नामेंट में 02 गोल्ड मेडल जीते। नोदित ने रिंक-3 (500मी.) और रिंक-4 (1000मी.) में गोल्ड मेडल जीते।
अभी हाल ही में सम्पन हुई चंडीगढ़ रॉलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित चंडीगढ़ रॉलर स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप में भी नोदित गुप्ता ने रिंक-5 (500मी.), रिंक-7 (200मी.), रोड़-3 (100मी.) और रोड़-4 वन लैप में 04 गोल्ड मेडल जीते।
आगे स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि हमारी क्रिकेट और गतका की टीमें पिछले कईं महीनों से स्कूल में निरंतर प्रैक्टिस कर रही थी। यह उसी का परिणाम रहा कि हमारे स्कूल की अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज़ जितने में कामयाब हुई। क्रिकेट प्लेयर्स में टीम कैप्टन साहिब सिंह, ईशू विश्वकर्मा, कर्णीन्दर पाल सिंह, रवि, हर्ष, सत्यम कुमार झा, रणबीर पासवान, रघुबीर, आदित्य, करण कुमार, रजत कुमार, कुणाल सैनी, त्रिवेक शर्मा, आरव शर्मा, सक्षम कुमार सहित लक्षित चौधरी को सम्मानित किया गया। वहीं अंडर-19 लड़कों में गतका सिंगल सोटी टीम के सदस्यों अगमजोत सिंह (गोल्ड और सिल्वर), हरजीत सिंह और नवजोत सिंह को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
अंडर-19, फरी सोटी टीम में जसकीरत सिंह घोत्रा, परमप्रीत सिंह और दमनवीर सिंह ने भी ब्रोंज मेडल जीते और हरशरण कौर ने लड़कियों के अंडर-17, एकल सिंगल सोटी में ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। स्कूल में सम्मानित मैडलिस्ट खिलाड़ियों में वेट लिफ्टिंग में शिवम ने लड़कों के अंडर-17, भार वर्ग (-79 किग्रा) में गोल्ड मेडल और अंडर-19 के भार वर्ग (-71 किग्रा) में चांद राय भी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा लगातार खेलों में शानदार प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रिंसिपल सीमा ग्रोवर ने स्कूल के डीपीई (स्पोर्ट्स) कुलदीप मेहरा को बधाई दी।