राज्य दंत चिकित्सकों के योगदान की स्वीकृति एवं एसीपी स्केल में लंबित असमानताओं के समाधान हो:कपिल शर्मा
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:22 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) हरियाणा राज्य दंत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर कपिल शर्मा ने कहा है कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत दंत चिकित्सक, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) द्वारा मीडिया में दिए गए हालिया बयान का कड़ा खंडन करते हैं।HCMS ने अपने बयान में कहा है कि वे त्यागपत्र देने को तैयार है और सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का कार्य दंत चिकित्सकों को दे दिया जाए इस कथन को हम अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, भ्रामक और वास्तविकता से परे मानते हैं।
कपिल शर्मा ने कहा है कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि दंत सर्जन पिछले दो दशकों से सभी प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में हमारा योगदान न तो नया है, न ही किसी दबाव का परिणाम-यह पूर्णतः स्वेच्छा, निष्ठा और जनहित के प्रति समर्पण का कार्य है। दंत चिकित्सकों का दशकों से अत्यधिक योगदान एवं विविध कार्यक्रमों का कुशल प्रबंधन रहा है ।दंत चिकित्सक स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, ओरल हेल्थ प्रोग्राम, एनपीडीसीडीएस, आपातकालीन आघात प्रबंधन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ, रेफरल ट्रांसपोर्ट, आरबीएसके, पीसीपीएनडीटी, एनटीसीपी, जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में प्रभारी के रूप में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं यह सब पिछले 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। कोई आंदोलन नहीं, कोई दबाव नहीं केवल निःस्वार्थ सेवा की है।दंत चिकित्सकों ने एसीपी से संबंधित अपनी वास्तविक और तर्कसंगत मांगों को लेकर कभी हड़ताल, धमकी या दबाव की नीति नहीं अपनाई। इसके बजाय हमने हमेशा पूरी निष्ठा से सेवाएं दी हैं। कपिल शर्मा ने कहा है कि HCMS का दावा असंगत एवं एकीकृत स्वास्थ्य सेवा के लिए हानिकारक है।"सभी कार्य दंत चिकित्सकों को दे दो कहना न केवल अनुचित है, बल्कि एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की भावना के विपरीत है।दंत चिकित्सकों को मौखिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य, निवारक चिकित्सा, आपातकालीन आघात प्रबंधन एवं जनस्वास्थ्य संचालन का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है इसलिए राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हमारी भूमिका पहले से ही मजबूत और आवश्यक रही है।
कपिल शर्मा ने कहा है कि सरकार से अनुरोध किया है कि दंत चिकित्सकों द्वारा लंबे समय से चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिए गए योगदान को उचित मान्यता प्रदान की जाए।
दंत चिकित्सकों के ACP स्केल (5, 11, 17 वर्ष पर 100% कैडर स्केल) संबंधी लंबित असमानता को शीघ्र दूर किया जाए जो दो दशकों से लंबित है।
हरियाणा के दंत चिकित्सक बिना संघर्ष, बिना अवरोध और पूर्ण व्यावसायिकता के साथ जनसेवा में सक्रिय है।