लाल किताब के जाने माने ज्योतिषी सोमदत्त जोशी का 94 वर्ष की आयु में देहांत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 08:36 PM (IST)
पंचकुला (चन्द्र शेखर धरणी) : लाल किताब के जाने माने ज्योतिषी सोमदत्त जोशी का 94 वर्ष की आयु में देहांत हो गया।वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमदत्त जोशी लाल किताब के रचयिता पंडित रूप चन्द् जोशी के पुत्र थे।
दिवंगत सोमदत्त जोशी पंजाब में सरकारी सेवा में रहते हुए तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए।यह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गए है। उल्लेखनीय है सोमदत्त जोशी के बड़े पुत्र इकबाल जोशी लाल किताब के जाने माने ज्योतिषी हैं।