त्यौहार: 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2016 तक

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2016 - 09:45 AM (IST)

भारत एक विविधताओं का देश है। यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। त्यौहार हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। त्यौहारों में हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। त्यौहार जीवन का उल्लास अौर खुशियों की सौगात हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम, हर परंपरा, हर धर्म किसी न किसी पर्व, उत्सव को लेकर आता है। त्यौहार जहां सबको एकजुट करते हैं वहीं जीवन के तमाम दुखों को भुलाकर सबके लिए खुशियां मनाने का अवसर लेकर आते हैं। त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ हम सांस्कृतिक रुप से समृद्ध होते जाते हैं। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी मार्ग शीर्ष प्रविष्टे 13, मार्ग शीर्ष कृष्ण तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत 1938 दिनांक 6 (मार्गशीर्ष) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 19, मार्गशीर्ष शुक्ल तिथि चतुर्थी शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 27 नवम्बर मासिक शिवरात्रि व्रत, श्री बाला जी जयंती, 28 नवम्बर को मेला पुरमंडल, देविका स्नान (जम्मू-कश्मीर), 29 नवम्बर मार्गशीर्ष अमावस, भौमवती अमावस, शहादत-ए-इमाम हसन (मुस्लिम), 30 नवम्बर मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्षारंभ,  30 नवम्बर-1 दिसम्बर चंद्र दर्शन, 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस, 3 दिसम्बर श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static