त्यौहार: 6 नवम्बर से 12 नवम्बर 2016 तक

11/6/2016 9:38:21 AM

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। वैसे तो प्रत्येक पर्व, त्यौहार और दिन अपने आप में महत्वपूर्ण होता है फिर भी कुछ पर्व अपनी विशिष्टताओं के कारण सब पर्वों में अग्रणी माने जाते हैं तथा लोगों को वर्ष भर इन पर्वों की प्रतीक्षा रहती है। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-

 

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 22, कार्तिक शुक्ल तिथि षष्ठी, रविवार, विक्रमी सम्वत्, 2073, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1938 दिनांक 15 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 28, कार्तिक शुक्ल तिथि त्रयोदशी, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 6 नवम्बर सूर्य षष्ठी पर्व (बिहार), स्कंद षष्ठी, 8 नवम्बर गोपाष्टमी, 9 नवम्बर अक्षय नवमी, कुष्मांड नवमी, आरोग्य व्रत, उत्तराखंड स्थापना दिवस, विधिक सेवा दिवस, 9-10 नवम्बर मेला अचलेश्वर (बटाला), 10 नवम्बर भीष्म पंचक प्रारंभ, मेला रेणुका (नाहन), मेला धनेश्वर (सिरमौर) हरिप्रबोधिनी एकादशी व्रत (स्मार्त), 11 नवम्बर हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत (वैष्णव), हरि प्रबोधोत्सव, चातुर्मास्य व्रत नियमादि समाप्त, तुलसी विवाह, त्रिस्पर्शा महाद्वादशी, बाबा रुद्रा नंद नारी (ऊना), मेला प्रारंभ, 12 नवम्बर शनि प्रदोष व्रत जन्म दिलवीर वैरागी, मेला वीर वैरागी (नकोदर), पं. मदन मोहन मालवीय पुण्य तिथि।