जब कौए करें ऐसी हरकत तो समझ ले आने वाले हैं संकट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:46 PM (IST)

शकुन-अपशकुन की मान्यता सदियों से चली आ रही है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये मान्यता हमारे आस-पास रहने वाले हर पशु-पक्षी से भी जुड़ी हुई हैं। कौओं से संबंधित अनेक मान्यताएं हमारे समाज में व्याप्त हैं। माना जाता है कि कौअों से हमें जीवन में आने वाले संकटों का पता चलता है। जानिए, कौअों से जुड़े कुछ शकुन-अपशकुन-

नगर या गांव में बहुत सारे कौए इक्ट्ठा होकर शोर करें तो वहां पर विपत्ति के योग बनते हैं। यदि घर पर इसी प्रकार बहुत संख्या में कौए आकर शोर करें तो घर के मुखिया पर भारी संकट आता है। 

किसी के ऊपर कौआ आकर बैठे तो उसे धन व सम्मान की हानि होती है। 

किसी स्त्री के सिर पर कौआ आकर बैठे तो उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है। 
 

यदि आप कहीं जा रहे हैं अौर कौआ सामने आकर कांव-कांव करने के बाद चला जाए तो यह कार्य पूर्ण होने की सूचना देता है। 

पानी के घड़े पर कौआ बैठा दिखाई दे तो धन में वृद्धि के योग बनते हैं। 

कौआ मुंह पर रोटी या मांस का टुकड़ा लाता हुआ दिखाई दे तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। 

कौआ मुंह ऊपर कर पंखों को फड़फड़ाए अौर तीखी आवाज करे तो ये मौत की सूचना देता है। 

कौआ किसी व्यक्ति के ऊपर बीट कर दे तो यह शुभ नहीं माना जाता। ऐसा होने पर व्यक्ति को रोगों का सामना करना पड़ता है। 

उड़ता हुआ कौआ यदि किसी व्यक्ति के सिर पर हड्डी का टुकड़ा गिरा दे तो उसे भारी संकट का सामना करना पड़ता है। 

घर में बहुत सारे कौओं का बैठना मृत्यु का कष्ट दे सकता है। चलते हुए सिर पर कौओं का स्पर्श करना भी स्वास्थ्य और आयु के लिए अच्छा नहीं होता।

Related News

Lala Jagat Naryan Story: कुछ ऐसा था लाला जी का राजनीतिक सफर...

Market Astrology (11 से 17 सितम्बर तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव

Market Astrology (18 से 24 सितम्बर तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव

Solar Eclipse 2024: आ रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण, इन 6 राशियों पर छाएगा संकट

Most Beautiful Villages: ये हैं देश के सबसे खूबसूरत गांव, एक बार देख लेंगे तो नहीं करेगा वापिस आने का मन

Pitru Paksha Mela 2024: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला शुरू, 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद

Shradh: श्राद्ध करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पितृ होंगे तृप्त व संतुष्ट