डीप नेक ब्लाउज और भारी लहंगा..हाथ में 'तलवार' थामे रैंप पर उतरी अदा शर्मा, रॉयल प्रिंसेस लुक में दिखाए मार्शल आर्ट मूव्स
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:29 AM (IST)

मुंबई: सपनों की नगरी मुंबई में एक और फैशन वीक का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड हसीनाएं अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। हेमा मालिनी से लेकर मनारा चोपड़ा समेत कई एक्ट्रेस ने हुस्न का जादू बिखेरा लेकिन उन हसीनाओं में से एक ऐसी भी हसीना है जो रैंप पर ‘तलवार’ लेकर पहुंच गई और वहां मौजूद ऑडियंस के सामने मार्शल आर्ट मूव्स दिखाने लगी।
हम यहां खूबसूरत और मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर नियारा इंडिया के लिए ओपनर के तौर पर रैंप वॉक किया। ब्लैक कलर के भारी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में अदा बेहद की खूबसूरत दिखीं। इस लंहगे के साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पेयर किया था। उन्होंने अपने दुपट्टा को एक कंधे पर साड़ी स्टाइल में पिन किया हुआ था। दुपट्टे पर भी हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे से मैच करते हुए पूरे लुक को और भी रॉयल बना रही थी।
उनके मेकअप की बात करें तो ये एकदम ग्रेसफुल और मैच्योर लुक था। उनकी आंखों का मेकअप काफी खूबसूरत था। न्यूड लिपशेड, हल्का फाउंडेशन और कंटूरिंग ने उनके फेस को हाईलाइट किया हुआ था। माथे पर बड़ा मांग टीका,गले का हैवी चोकर अदा के लुक को रॉयल टच दे रहा था।
उनके चेहरे पर गजब का कॉन्फिडेंस दिखाई दे रखा था। हाथ में तलवार थामे अदा एक दम योद्धा रानी की तरह रैंप पर चल रही थीं। इसके बाद उन्होंने तलवार को दोनों हाथों में पकड़ कर क्लासिकल वारियर स्टाइल में स्ट्राइकिंग पोज दिया है जो किसी मार्शल आर्ट की तरह लग रहा था। उनकी बॉडी लैंग्वेज ने हर किसी को हैरान कर दिया ।
करियर कीबात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1920' से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना मिली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 17 साल के करियर में अदा अब तक 38 फिल्मों और कई सीरीज में काम कर चुकी हैं। उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 2023 में आई 'द केरल स्टोरी' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 286.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।आखिरी बार अदा फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आई थीं।