आलिया भट्ट ने सैफ अली खान और करिश्मा कपूर को साथ ''हम साथ साथ हैं'' गाने पर की मस्ती, सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा वीडियो
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 12:07 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली गईं, जहां वह सैफ अली खान और करिश्मा कपूर के साथ एक वीडियो में मस्ती करते हुए नजर आईं। इस वीडियो में आलिया, सैफ और करिश्मा को ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म के मशहूर गाने ‘ABCD’ पर चिढ़ाती हुई दिखाई दीं, जो कि सैफ अली खान पर फिल्माया गया था।
गाने में करिश्मा कपूर का एक कैमियो था, और आलिया को देखकर ऐसा लगता है कि बस की सवारी करते समय उन्हें इस गाने की याद आ गई।
राज कपूर की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
आलिया भट्ट, सैफ अली खान, और करिश्मा कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, साथ ही कपूर परिवार के अन्य सदस्य भी इस मुलाकात में शामिल हुए। यह मुलाकात राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर थी। इस दौरान आलिया ने इंस्टाग्राम पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'कला शाश्वत है और कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए हमें पीछे मुड़कर सीखना पड़ता है। श्री राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था।'
आलिया ने यह भी लिखा कि यह उनके लिए सम्मान की बात थी कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का अवसर मिला और राज कपूर की जीवन यात्रा और उनकी फिल्मों की विरासत को याद किया।
राज कपूर की 100वीं जयंती का उत्सव
कपूर परिवार राज कपूर की इस धरोहर को मनाने के लिए एक फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है, जिसमें राज कपूर की 10 सबसे प्रसिद्ध फिल्में दिखाई जाएंगी। यह फिल्म महोत्सव 13 से 15 दिसंबर तक 10 शहरों, 40 सिनेमा हॉल्स और 135 स्क्रीन पर आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में राज कपूर की प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें 'आग' (1948), 'बरसात' (1949), 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'जागते रहो' (1956), 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970), 'बॉबी' (1973), और 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) शामिल हैं।