बिग बॉस 19 में तनातनी बढ़ी: मालती चाहर की एंट्री से नाखुश नीलम और तान्या का गर्मजोशी भरा विवाद
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:51 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री ने माहौल और भी गर्म कर दिया है। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती के घर में कदम रखते ही कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और नीलम गिरी इन्सिक्योर नजर आ रही हैं। दोनों के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मालती को लेकर अपने गुस्से और नाराजगी का खुलकर इजहार करती दिख रही हैं।
मालती की एंट्री से उभरी दूरी और असहजता
मालती चाहर के आने के बाद तान्या और नीलम का व्यवहार बदला नजर आया है। दोनों इस बात से परेशान हैं कि मालती उनकी जगह लेने की कोशिश कर रही हैं। शो के एक प्रोमो में तान्या कहती हैं, "वो मेरे को हटाकर ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही है।" वहीं नीलम गिरी का कहना है कि उन्हें मालती को थप्पड़ मारने का मन कर रहा है, जो उनकी असल नाराजगी को दर्शाता है।
तान्या-नीलम के बीच तकरार
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीलम गिरी और तान्या मित्तल गार्डन एरिया में बैठकर मालती की चर्चा कर रही हैं। तान्या कहती हैं कि मालती बिना किसी झिझक के कहीं भी जाकर बैठ जाती हैं, जो समूह के बीच फूट डालने जैसा है। नीलम के तेवर भी तेज हैं और वे कहती हैं, "मुझे मना किया कि मारूं दो चांटा हींचकर उसको।" तान्या भी इस बात से सहमत हैं कि उनका ग्रुप टूटना उनके लिए बर्दाश्त से बाहर होगा।
Wildcard aate hi badla ghar ka scene, Tanya aur Neelam ko lagta hai Malti kar rahi hai unke bond ke beech intervene! 👀
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 6, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/OSyrXa5RIB
बिग बॉस में इस हफ्ते कौन हैं नॉमिनेटेड?
वहीं, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए छह कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं, जिनमें जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे शामिल हैं। टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को दो परिवारों में बांटा गया था, जहां उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर अपने गुस्से और भेदभाव का इजहार किया।
बिग बॉस 19 की हलचलें जारी
मालती चाहर की वाइल्डकार्ड एंट्री ने बिग बॉस के घर में नई उथल-पुथल मचा दी है। तान्या और नीलम की नाराजगी के बीच ये देखना रोचक होगा कि आगे शो में इन रिश्तों में क्या बदलाव आता है और क्या ये लड़ाई किसी बड़े ट्विस्ट की शुरुआत है। ट्रेंडिंग रियलिटी शो बिग बॉस 19 के इस ड्रामे को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।