बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की दिल छू लेने वाली रीयूनियन, तान्या देओल का खास रिएक्शन भी हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:05 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी को दर्शकों ने उनकी 1998 की सुपरहिट फिल्म 'सोल्जर' में खूब पसंद किया था। अब 27 साल बाद दोनों की अचानक एक बार फिर मुलाकात हुई, जो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हुई। इस खास मौके पर बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल भी मौजूद थीं। इस मुलाकात का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें दोनों की पुरानी यादें ताजा हो गईं और फैंस के बीच उत्साह भी देखने को मिला।

दिवाली पार्टी में बॉबी-प्रीति की मुलाकात
दिवाली की पार्टी के दौरान जैसे ही बॉबी और प्रीति ने एक-दूसरे को देखा, तो वे बिना देर किए एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी पुरानी दोस्ती को फिर से जी उठे। दोनों की खुशी साफ झलक रही थी। वहीं, बॉबी की पत्नी तान्या भी इस पल का हिस्सा बनीं और उन्होंने प्रीति के साथ बातचीत करते हुए दिखीं। इस दौरान उनके बीच भी एक प्यारा बॉन्ड नजर आया, जो फैंस को काफी भाया।

तान्या देओल का रिएक्शन
जब फोटोशूट के दौरान तान्या ने दोनों को अलग से पोज देने के लिए कहा, तो प्रीति ने तान्या को अपनी ओर खींच लिया और दोनों ने मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं। इस खूबसूरत पल को देखकर साफ था कि तान्या देओल को बॉबी और प्रीति की दोस्ती में कोई आपत्ति नहीं थी। वह दूर खड़े होकर मुस्कुराते हुए उनकी बातचीत और पोज को देख रही थीं, जिससे यह जाहिर होता है कि वह इस दोस्ती को अच्छी नजर से देख रही हैं।

क्या 'सोल्जर 2' में आएंगे बॉबी और प्रीति?
सोशल मीडिया पर बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की इस रीयूनियन ने उनके फैंस को एक बार फिर से उनके पसंदीदा जोड़ी की याद दिला दी। कई यूजर्स ने 'सोल्जर 2' में दोनों को फिर से देखने की इच्छा जताई। एक यूजर ने लिखा, "हमें सोल्जर 2 चाहिए, ये जोड़ी फिर से पर्दे पर होनी चाहिए।" वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, "बॉबी शर्मीले इंसान हैं, लेकिन प्रीति के साथ उनकी बातचीत में जो खुशी नजर आ रही है, वो दिल छू लेने वाली है।"

बॉबी और प्रीति की फिल्मों का हाल
'सोल्जर' 1998 में रिलीज हुई थी और उस साल यह फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही सनी देओल अभिनीत फिल्म 'लाहौर 1947' से वापसी करने जा रही हैं, जिसका निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। वहीं, बॉबी देओल हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे, जो उनके लिए एक नया एक्सपेरिमेंट था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News

static