आज सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala, जानें शादी का शुभ मुहूर्त
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 03:25 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं। इस सेलिब्रिटी शादी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, खासकर जब यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इस कपल के शादी के दिन को लेकर सभी की नजरें लगी हैं, और अब इसकी शादी का शुभ मुहूर्त भी सामने आ गया है।
शादी का मुहूर्त और समय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज रात 8:15 बजे अपनी शादी की रस्में शुरू करेंगे। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी, जहां 8 घंटे तक शादी की पूरी प्रक्रिया चलेगी।
मेहमानों की लिस्ट
इस सेलिब्रिटी वेडिंग में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी। महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, राम चरण, नयनतारा, जूनियर एनटीआर, और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जैसे सितारे इस शादी का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार के सदस्य भी इस खास मौके पर उपस्थित होंगे।
शादी के बाद मंदिर जाएंगे नागा और शोभिता
शादी की सभी रस्मों के बाद, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पहले मंदिर जाएंगे, जहां वे भगवान से आशीर्वाद लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जा सकते हैं।
नागार्जुन का वेडिंग गिफ्ट
शादी से पहले ही, नागार्जुन ने अपने बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धुलिपाला के लिए एक शानदार गिफ्ट खरीदी है। उन्होंने 2.5 करोड़ रुपये की मैरून लेक्सस एलएम एमपीवी कार ली है, जिसे वह इस जोड़े को वेडिंग गिफ्ट देंगे।
फैंस को वेडिंग फोटोज का इंतजार
अब सभी फैंस को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार है। सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कब यह जोड़ा ऑफिशियली हसबैंड और वाइफ बनेगा। खास बात यह है कि नागा चैतन्य अपनी दूसरी शादी कर रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए और भी खास है। नागा और शोभिता के फैंस के साथ-साथ सामंथा के चाहने वाले भी इस वेडिंग पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कपल के सोशल मीडिया पर नजरें लगाए हुए हैं।