शाहरुख खान के नाम का इस्तेमाल करने पर महिरा खान ने दिया करारा जवाब, कहा - आप मुझसे पूछिए ही नहीं उनके बारे में फिर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 01:41 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तानी अभिनेत्री महिरा खान, जो 2017 की फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं, ने एक बार फिर से ट्रोल्स का जवाब दिया है। शाहरुख खान के लिए अपनी खास मोहब्बत का इज़हार करने के लिए महिरा अक्सर मीडिया की चर्चा में रहती हैं, और इसके चलते उन्हें यह आरोप भी झेलने पड़ते हैं कि वह सिर्फ शाहरुख का नाम चर्चा में लाने के लिए लेती हैं। लेकिन हाल ही में आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में महिरा ने ट्रोल्स को तीखा जवाब दिया।
जब महिरा से शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल उन्हें लगभग हर इंटरव्यू में पूछा जाता है। लेकिन महिरा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कभी भी शाहरुख के बारे में बात करने का मौका मिल जाए, तो वह इसे पूरी तरह से एन्जॉय करती हैं।
महिरा ने कहा, 'अगर मुझसे कोई पूछे तो मैं उसका जवाब देती हूं। फिर लोग यह सोचते हैं कि मैं उनके बारे में बात कर रही हूं। मैं खुद से कभी उनके बारे में बात नहीं करती।' महिरा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी जिक्र किया, जहां यूजर्स उन्हें शाहरुख का नाम सिर्फ पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हैं। इस पर महिरा ने हंसी के साथ कहा, 'मुझे यह होता है कि आप मुझसे पूछिए ही नहीं उनके बारे में फिर।'
रईस (2017) में शाहरुख खान और महिरा खान की जोड़ी को काफी सराहा गया था। महिरा ने फिल्म में शाहरुख की प्रेमिका का किरदार निभाया था, और उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 'जलीमा' गाने में शाहरुख और महिरा के बीच की केमिस्ट्री को बेहद अच्छे से दिखाया गया था, जिसे अरिजीत सिंह और हरशदीप कौर ने गाया था।
निर्देशक राहुल ढोलकिया ने एक बातचीत में खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्री भी कास्ट की जा रही थीं, लेकिन किसी न किसी कारण से बात नहीं बनी। अंत में महिरा खान को यह रोल मिला, क्योंकि वह संयोगवश मुंबई में ही थीं जब फिल्म के लिए कास्टिंग हो रही थी।