अक्षय कुमार पर फूटा थिएटर मालिक का गुस्सा, फिल्में फ्लॉप होने पर कपिल शर्मा को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में इन दिनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं। एक के बाद एक अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। ऐसे में अब मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने अक्षय कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई है और इसके साथ उन्होंने कपिल शर्मा को भी लपेटे में ले लिया है। 

 

अक्षय कुमार पर फूटा थिएटर मालिक का गुस्सा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है मनोज देसाई बोल रहे हैं 'मेरे दोस्तों और मेरी पब्लिक ने कई बार ये बोला है कि ये अक्षय कुमार जी  घड़ी-घड़ी कपिल शर्मा के शो पर जाते हैं, क्या उन्हें ये सब शोभा देता है। मैं ये सवाल आपको पूछता हूं किया आपको शोभा देता है?' 

 

वह आगे कहते हैं कि 'कपिल ने मुझे तीन बार बुलाया, मैं कभी नहीं गया। क्योंकि वह कभी तुमारी तारीफ करता है और कभी कचरा करता है। क्या ये आपको शोभा देता है। कमाल कर रहे हो सेठ जी, क्या हो गया है? मैं आपको फैन हूं। मैं आपको हाथ जोड़कर सलाम करता हूं। आपको कितनी बेहतरीन फिल्में की हैं। दुनिया की हवा टाइट कर दी थी आपने। अब क्या हो गया है आपको? मैं जवाब चाहता हूं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sonali Sinha

Related News

Recommended News

static