112 खाद्य पदार्थों के नमूनों में 41 फेल

12/31/2017 12:53:19 PM

पलवल(ब्यूरो):जिले के अलग-अलग हिस्सों से अब तक भरे गए 112 खाद्य पदार्थों के नमूनों में 41 फेल आए हैं। इसे लेकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल तो खड़ा हो ही गया है। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। वहीं दुकानदारों में भी कार्रवाई का डर बैठ गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को यह भयावह स्थिति सामने आई है। आर्य समाजी स्वामी श्रदानंद महाराज ने कहा कि ग्राहक दुकानदारों के लिए भगवान का रूप होता है।

इसलिए दुकानदार को ग्राहकों को बिना मिलावट का सामान देना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2017 में अलग-अलग दुकानों से खाद्य पदार्थों के 112 नमूने भरे थे। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था।जिनमें 41 नमूने फेल आए हैं। सीएमओ डॉ. जय भगवान ने कहा कि विभाग की टीम ने इस वर्ष में काफी मेहनत की थी, जिसका परिणाम सही मिला है। ज्यादा छापेमारी से दुकानदार सावधान रहेंगे और ग्राहकों को बिना मिलावट का सामान बेचेंगे। आगामी वर्ष में भी विभाग इसी तरह से मिलावटखोरों पर छापेमारी कर शिकंजा कसता रहेगा।