31 तक वंचित छात्रों को दाखिला का मौका

7/21/2019 10:42:09 AM

फरीदाबाद(ब्यूरो): राजकीय विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक में वंचित छात्रों के पास दाखिले पाने का अंतिम मौका है। शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है। इससे पहले दाखिले की अंतिम तिथि 11 जुलाई थी। निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। योजना के मुताबिक स्कूलों में काफी बच्चे विभिन्न कारणों से दाखिले से वंचित रह गए हैं। ऐसे में कक्षा 9वीं से 12वीं में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने निदेशालय के पत्र को सभी स्कूल मुखियाओं को जारी कर दिया है।

स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए अध्यापक एवं प्रधानाचार्य सरपंचों के साथ बैठक करेंगे और गांव के बच्चों को दाखिले के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा ईंट-भट्टों और स्लम कॉलोनियों में रहने वाले बच्चों को भी स्कूलों में दाखिले के लिए कहा जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने कहा कि निदेशालय के आदेशों को सभी स्कूलों को भेज दिए गए हैं और सोमवार से इस आदेश पर सख्ती से पालन भी शुरू हो जाएगा।

Edited By

Naveen Dalal