जमानत पर छूटते ही चोरी करते थे आरोपी

2/21/2019 2:09:04 PM

फरीदाबाद(महावीर गोयल): क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के दौरान चोरी की 4 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा कोर्ट से जमानत मिलते ही वे पुन: चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि राजू उर्फ गब्बर उम्र-30 वर्ष पुत्र बनी सिंह  निवासी गाँव विशाली थाना राया जिला मथुरा  हाल पता-मकान नं. 145 गली न 7 आदर्श नगर बल्लबगढ़ तथा राहुल उर्फ पप्पू (उम्र-26 वर्ष) पुत्र रूपन निवासी गाँव देविका नंगला थाना मंगोरा जिला मथुरा दोनों आरोपियों को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की गई जिसमें थाना सेक्टर 58 की 2, सिटी बल्लभगढ़ की 1, और थाना एसजीएम नगर की 1, कुल 4 चोरी की वारदात सुलझाईं गई हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र सोना, दो जोड़ी सोने टॉप्स, एक सिंगल सोने के टॉप्स, एक सोने का ओम, एक सोने की नथ, 3 जोड़ी पायल चांदी की, दो जोड़ी चांदी का सटका, 15 जोड़ी चांदी की पाजेब, 1 सोने की चैन, एक कान की सोने की बाली, 3 सोने की नाक की लौंग, 1 मोबाइल नोट-4 तथा एक कैमरा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से उपरोक्त सामान बरामद कर आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है। 

Deepak Paul