चुनाव बहिष्कार की धमकी के बाद जागा प्रशासन

4/20/2019 10:52:06 AM

हथीन(ब्यूरो): गांव  पचानका की सात हजार की आबादी लंबे अरसे से वाटर सप्लाई नहीं होने से परेशान थी। ग्रामीणों ने 9 अप्रैल को एकत्रित होकर कहा कि यदि पानी वितरण सुचारू नहीं हुआ तो वे लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित  होने के बाद जिला प्रशासन अब जागा है। पिछले तीन दिनों से जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने जेसीबी लगाकर अवैध कनेक्शन कटवाए हैं। अब तक कुल 28 कनेक्शन काटे गए है।

कनिष्ठ अभियंता महबूब ने बताया कि गांव में कुछ महिलाएं  अवैध कनेक्शन नहीं काटने दे रही हैं। अब पुलिस से सहायता लेकर आगे का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव समुचित पेय जल आपूर्ति की जाएगी। गांव के सरपंच समसुद्दीन ने बूस्टिंग पंप से सप्लाई शुरू करने की मांग की है। विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रेम प्रकाश सिंघल का कहना है कि ग्रामीणों को भी इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।

kamal