वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के महालेखाकार (लेखा व हकदारी) कार्यालय ने कर्मचारियों की वर्ष 2017-18 की वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियांकार्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंशदाता कर्मचारी अपनी पिन संख्या का उपयोग करके अपनी वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणियां कार्यालय की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन अंशदाताओं ने अपना पासवर्ड बदल लिया है या भूल गए हैं वे फॉरगेट पासवर्ड विकल्प को क्लिक कर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डी.डी.ओ. भी स्टेट एप्लीकेशन में वेतन आहरण के लिए उपलब्ध करवाए गए ङ्क्षलक पर अपना डी.डी.ओ. कोड व पिन का उपयोग करते हुए स्टेट मॉड्यूल के माध्यम से सामान्य भविष्य निधि विवरणियां डाऊनलोड कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static