50 लाख की फिरौती के लिए की थी ताबड़तोड़ फायरिंग,गिरफ्तार

11/11/2017 2:26:36 PM

फरीदाबाद (पंकेस):गत तीन नवम्बर को सेक्टर- 24 स्थित एक कंपनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैलाने के मामले को अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने सुलझा लिया है। पुलिस उपायुक्त आस्था मोदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने मामले में एक गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए कंपनी में फायरिंग की थी। अब पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई। पुलिस उपायुक्त अस्था मोदी ने बताया कि गत तीन नवम्बर को 6-7 बदमाश एक कार पर सवार होकर सेक्टर- 24 स्थित हरियाण स्टील कंपनी में घुस आए। दो बदमाश गेट पर निगरानी करने लगे, और 4 बदमाशों ने कंपनी में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं एक बदमाश कंपनी के सामने गाड़ी स्टार्ट करके उनका इंतजार कर रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। उस समय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले की जांच अपराध शाखा एनआईटी को सौंपी गई थी। अपराध शाखा के प्रभारी सुरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस मामले में लिप्त सरूरपुर चौक निवासी सतीश और नंगला जोगियान निवासी सोनू को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक से वे 50 लाख की फिरौती लेने के लिए आए थे। रकम न मिलने पर आरोपियों ने कंपनी में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी। आरोपियों से पूछताछ कर मामने में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।