मोदी दिखाएंगे फरीदाबाद तक मैट्रो को हरी झंडी

8/27/2015 9:32:43 AM

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मैट्रो के बदरपुर से फरीदाबाद खंड पर मैट्रो सेवा का अगले महीने उद्घाटन करेंगे। मोदी 6 सितंबर को इस खंड पर मैट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली मैट्रो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लाइन 6 का लगभग 14 किलोमीटर लंबा यह खंड एलीवेटिड है और इस पर 9 स्टेशन बनाए गए हैं।

इस खंड पर मैट्रो सेवा चालू होने के बाद फरीदाबाद दिल्ली के व्यवस्ततम इलाके और सरकारी कार्यालयों के केंद्र आई.टी.ओ. से जुड़ जाएगा। आई.टी.ओ. से आगे अभी इस लाइन का निर्माण कार्य जारी है जिसके पूरा होने पर फरीदाबाद दिल्ली के अंतर्राजीय बस अड्डे कश्मीरी गेट से जुड़ जाएगा। गुडगांव के बाद फरीदाबाद दिल्ली मैट्रो से जुडऩे वाला हरियाणा का दूसरा जिला है। दिल्ली मैट्रो हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वैशाली क्षेत्र तक भी पहुंच चुकी है।