‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ फार्म भरने के नाम पर लोगों से ठगी

12/30/2017 3:43:49 PM

फरीदाबाद(ब्यूरो):बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत लड़कियों के खाते में दो दो लाख रुपए डलवाने का झांसा देकर लोगों से योजना का फार्म बेच कर 200-200 रुपए ऐंठने वाले कुछ लोगों के खिलाफ थाना एसजीएम नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एसजीएम नगर निवासी अशोक कुमार यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में कुछ लोग घूम रहे हैं। यह लोग इलाके के निवासियों को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के दो दो लाख रुपए दिलवाने का दावा कर रहे है। 

आरोपी लोगों को फार्म देने के बदले में 200-200 रुपए एंठ रहे हैं। फार्म भरवाने के बाद यह लोग उसे दिल्ली के शास्त्री भवन में जमा करवाने की बात कह कर खुद ही ले जाते है। उन्हें जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी, जिससे पता चला कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।