प्रत्याशियों को बताना होगा चुनाव खर्च विवरण

6/19/2019 9:25:33 AM

फरीदाबाद(सूरजमल): लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रत्याशी पूरे चुनाव खर्च का विवरण अगले दो दिनों में जमा करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव खर्च विवरण दर्ज करने में यदि किसी भी प्रकार की शंका हो तो सम्बंधित अधिकारियों से तालमेल करके उसे खर्च रजिस्टर में भरें। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा सभा चुनाव लङऩे वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च रजिस्टर पूरे विवरण सहित जमा करवाना होगा।

यह निर्देश चुनाव खर्च आब्जर्वर सौरभ डाबास व श्रवण बंसल एक्सपैन्डीचर मानीटरिंग आब्जर्वर ने मंगलवार लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में दिए। उन्होंने कहा कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी के स्टाफ के अधिकारी तथा लेखाशाखा के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर चुनाव खर्च रजिस्टर का कार्य सम्बंधित प्रत्याशियों से पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के चुनाव खर्च में रैली, जलसे, जुलूस, पोस्टर और गाङिय़ों, जलपान आदि खर्च  अवश्य दर्ज करें।

उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के कानूनी पालना के साथ चुनाव खर्च विवरण का आंकलन अवश्य करे। वहीं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव खर्च के विवरण के लिए अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटिया लगाई गई हैं।

बैठक में एसडीएम कम सहायक रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम बैलीना, डीडीपीओ कम सहायक रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार मोर, डीटीईसी कम चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सूरत सिंह मलिक, चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार, टैक्शेशन निरीक्षक राजेन्द्र बुरा सहित आम लोक सभा-2019 चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों तथा चुनाव खर्च से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

kamal