ट्रेनों का बदला समय, बोर्ड पर नहीं बदली सारणी

11/4/2017 12:36:50 PM

फरीदाबाद(पंकेस):ट्रेनों की समय सारणी रेल प्रशासन ने 1 नवम्बर को बदली थी जबकि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर पर समय सारणी बोर्ड को अब तक नहीं बदला गया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है और उनकी ट्रेन छूट रही है। फरीदाबाद, दिल्ली- एनसीआर का ए श्रेणी का स्टेशन है। यहां पर रोजाना 25 से 30 हजार यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा आरक्षित यात्रियों का विभिन्न राज्यों से आना- जाना लगा रहता है। ट्रेनों की समय सारणी बदलने से चार डीएमयू ट्रेनों का परिचालन भी बदल गया है।

इसके अलावा मालवा, नवयुग, सुशासन, सचखंड, देहरादून, माता वैष्णोदेवी, अंडमान एक्सप्रेस, उज्जैनी, गोल्डन, तूफान, ताज एक्सप्रेस समेत करीब 24 ट्रेनों के समय में एक से आठ मिनट का बदलाव किया गया है। रेलवे ने इसकी प्रति संबंधित स्टेशन पर भेज दी है, जबकि अब तक बोर्ड में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। यात्रियों ने बताया कि रेलवे ने ट्रेनों की समय सारणी बदल दी है जिसकी यात्रियों को  जानकारी नहीं है। टिकट काउंटर पर लगे बोर्ड पर समय सारणी नहीं बदले जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है

केसी मीणा, स्टेशन अधीक्षक,फरीदाबाद स्टेशन
उत्तर रेलवे की समय सारणी एक नवम्बर से बदली गई है, टिकट काउंटर पर लगे बोर्ड को शीघ्र बदल दिया जाएगा।