कीचड़ भरी सड़क से गुजरने को मजबूर बच्चे

4/11/2019 10:32:54 AM

स्वरूप नगर(ब्यूरो): सरकार चाहे जितने भी दावे करे, लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी दिल्ली देहात में अधिकतर कॉलोनियों की सड़कों की हालत बेहद खराब है। बादली स्थित स्वरूप नगर में सालों से सड़कें बदहाल स्थित में हैं। लेकिन इसकी चिंता न ही प्रशासन को है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को। जबकि इस रोड पर दिव्यांगों का स्कूल है। दिव्यांग बच्चे मजबूरन इस रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं। स्वरूप नगर की सिंधी कॉलोनी की सड़क सालों से नाले में तब्दील हो चुकी है।

इस सड़क पर आस पास के घरों का पानी बारहों महीने जमा होता है। ऊपर से यदि हल्की बरसात हो जाए तो इस रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो जाता है। बीते दो दिन पूर्व हुई हल्की सी बारिश ने इस सड़क को दलदल में तब्दील कर दिया है। जल निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर लगभग एक फुट ऊपर तक पानी भर गया था। दो दिन के बाद सड़क से पानी तो सूख गया है, लेकिन सड़क मलबे का सूरत ले चुकी है। इस रास्ते से बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़कर बड़ी ही परेशानी से आ-जा रहे हैं। 

kamal