पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने संभाला कार्यभार

1/19/2018 1:05:43 PM

फरीदाबाद(ब्यूरो):फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो वीरवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। लिहाजा पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो पहले ही एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने पहले दिन सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश जारी किए कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब ठेकों के बाहर सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शराब ठेकों के आस पास लगने वाली रेहडिय़ों को भी वहां से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। 

उन्होंने साफ किया है कि सड़क पर पुलिस की मौजूदगी दिखाई देनी चाहिए। थाना व चौकी प्रभारियों को रात में 11 बजे तक अपने क्षेत्र में गश्त करने को कहा गया है। पुलिस आयुक्त की तरफ से आदेश मिलने के बाद ही सभी थाना व चौकी प्रभारी सक्रिय हो गए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शराब ठेके पर जाकर उन्हें बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। गौरतलब है कि इस बाबत पंजाब केसरी ने 16 जनवरी के अपने संस्करण में अवैध शराब की बिक्री और सीसीटीवी कैमरे को लेकर नए पुलिस कमिश्नर की चुनौती संबंधित खबर प्रकाशित की थी।