चुनाव में वोट न डालने पर दलितों पर दिखाई दबंगई (देखें तस्वीरें)

1/12/2016 10:31:30 AM

फरीदाबाद, (अनिल राठी ) :पंचायत चुनाव में वोट न देने पर हार का सामना करने वाले दंबग नेता ने अपने साथियों के साथ दलित वोटरों के साथ मारपीट की और उन्हे अंजाम भुगतने की धमकी दी। इससे नाराज दलितों ने लघु सचिवालय पर पुलिस प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इस मामले में कार्रवाई न होने तक धरना देने की चेतावनी दी। वोटों की गिनती में हेरी फेरी करने पर भी लोगों ने प्रदर्शन कर दोबारा गिनती कराये जाने की मांग की। 

लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर रहे ये दलित गांव भतौला के है। जहां उनकी बिरादरी के उम्मीदवार अजय चुनाव जीता है। इससे हारे हुए उम्मीदावार और उसके समर्थकों ने दलितों को उनके घर व बाहर धमकी दी और उनके साथ मारपीट की। पुलिस द्वारा इस मामलें में कोई सुनवाई न होने पर दलितों ने न्याय की गुहार लगाते हुए लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवार्द की मांग की। प्रदर्शनकारी दलितों का कहना है कि जब तक उन्हे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे धरना प्रदर्शन करते रहेगें। 

चुनाव जीते अजय के भतीजे गिर्राज की मानें तो दलितों ने चुनाव में उनका साथ दिया है। अगर हारा हुआ प्रत्याशी व उसके समर्थक दलितों पर अत्याचार करेंगें तो वे भी उनके साथ है। दलितों को वोट का अधिकार है, वे चाहे जिसे वोट डालें। हारने पर उनके साथ ऐसा व्यवहार करना गलत है। पुलिस और प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है। अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वे यहीं धरना-प्रदर्शन करते रहेगें।

प्रदर्शनकारी दलित महिलाओं ने कहा कि चुनाव के बाद उन्हे घर व बाहर जमकर धमकाया गया। मारपीट के लिए उनके लोगों ने लोहे की रॉड व सरिये लिए हुए थे। उन्हे खीचकर गाड़ी में डाला गया। किसी तरह हाथ-पैर जोडकर वे उनके चंगुल से बहार आए हैं।