उपायुक्त कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 09:52 AM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो): फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक व उनके अनुज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में बिजली-पानी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लघु सचिवालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोगों ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की और महिलाओं ने मटके फोड़े। पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने महामहिम राज्यपाल हरियाणा को जिला उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय मे यह ज्ञापन जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में एसडीएम सतबीर मान ने लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए है कहा कि भाजपा सरकार फरीदाबाद जिले में पेयजल संकट व बिजली आपूर्ति से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। लोकसभा चुनाव संपन्न हुए नहीं कि भीषण गर्मी में बिजली कटौती व पीने के पानी के अभाव ने लोगों को रुला दिया है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी जैसे शहर में बिजली-पानी की हाहाकार मच रही है। हालात यह है कि लोगों को न तो समय पर पानी ही मिल रहा है और न ही बिजली, मजबूरन होकर लोग सड़कों पर उतरकर सरकार को खरी खोटी सुनाने पर मजबूर होना पड़ता है, परंतु चुनाव में बड़े-बड़े दावे करने वाले भाजपाई अब अपने घरों में एसी में बैठे है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद से विधायक एवं मंत्री विपुल गोयल को आम जनता की कोई सुध नहीं है, महिलाएं पीने के पानी को लिए बाल्टियां लेकर मारे मारे फिर रही है।
 

उन्होंने कहा कि अब जब गर्मियां अपने यौवन पर है तो ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि वह लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाए परंतु सरकार में बैठे नुमाइंदे लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है और जनता विधानसभा चुनावों में भाजपा के नुमाइंदे को आईना दिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, सुरेश बेनीवाल, प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, कर्मवीर खटाना, लाडो देवी, योगेश तंवर, कमलेश शर्मा, राजेश दहिया, जमुना देवी, सुनीता फागना, सरला भामोतरा, मालवती पांचाल, सीमा सिंह, इकराम खान, पप्पू, सोनू बाल्मीकि, मंगतराम शर्मा, केसी शर्मा, ईश्वर कौशिक, राकेश भडाना, संजय सोलंकी, रामजीलाल, रतिराम पाहट, अशोक रावल, सुभाष शर्मा, बीरसिंह प्रधान, ममता सिंह, आशा शर्मा, प्रतिमा, मंजू, रज्जू, ललिता, रिना, सुरेश पासवान, अर्जुन तंवर, बिटटू शर्मा, केदार सिंह प्रधान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

static