दिवाली को लेकर प्रशासन अलर्ट, 3 हजार वाहनों की जांच

10/16/2017 12:14:20 PM

फरीदाबाद(पंकेस): दिवाली को लेकर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, खासकर पटाखों पर लगी पाबंदी के बाद पुलिस ने शहर में जगह- जगह पर जांच अभियान चलाया  है। शनिवार और रविवार रात शहर के अधिकांश जगहों पर पुलिस ने सघन अभियान चलाया, ताकि अवैध रूप से पटाखे के कारोबार पर रोक लगाई जा सके।

पुलिस के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार रात 11 बजे से रविवार तड़के 4 बजे तक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाने, चौकी व क्राइम ब्रांच प्रभारियों सहित अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीमें बनाकर जगह- जगह  नाकेबंदी की गई। वाहनों की जांच भी की गई। इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ  कुरैशी ने स्वयं अभियान का जायजा लिया और देखा कि नाके सही तरह लगे हैं या नहीं।

इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने करीब 3 हजार वाहनों की जांच की। जिन वाहन चालकों के पास कागजात पूरे नहीं थे या यातायात नियमों का उल्लंन करते मिले, उनका चालान काटा गया। कई लोगों के वाहनों को भी जब्त किया गया।सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने व हंगामा करने वाले युवकों पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।