बिजली के तार पर गिरा पेड़ आपूर्ति बाधित, लोग रहे बेहा

7/20/2018 11:53:23 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो): बाटा चौक स्थित 2 पावर हाउस के पास बिजली की लाइन पर एक पेड़ गिरने से पीएनबी और एनआईटी-5 फ ीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए पैट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंच कर लाइन में आए फाल्ट और गिरे हुए विद्युत तारों को दोबारा लगाकर सप्लाई चालू कर दी। 
 

सुबह 7 बजे बिजली विभाग को ज्यादा है। रोजाना 3 से 4 घंटे बिजली कट लग रहे है। जिससे लोग बेहद परेशान है। शिकायत केंद्रों पर की लोगों की शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती है। लोगों को केवल बिजली सप्लाई जल्द बहाल होने के आश्वासन दिए जाते हैं।

सेक्टर 16 में फॉल्ट से 4 घंटे बिजली गुल ओवरलोडिंग के चलते सेक्टर 16 में तीन घंटे लोगों को बिजली कट से जूझना है। सुबह 8 बजे गई लाइट दोपहर 12 बजे आई। इससे दिनभर लोग बिजली कटौती से परेशान रहे। सेक्टर वासियों का कहना है कि बिजली व्यवस्था सुधार की शहर में काफ ी जरुरत है। फ ीडर और ट्रांसफ ार्मरों की मरम्मत और पुरानी लाइनों की जहग नई लाइन खींची जाए। उन्होंने कहा कि शहर का सबसे पाश सेक्टर होने के बावजूद लोगों को घंटों बिजली कटौती से जूझना पड़ता है।
 

Deepak Paul