बिजली चोरी पकडऩे गई टीम पर हमला

8/10/2018 12:23:29 PM

फरीदाबाद(ब्यूरो): जिले में बिजली चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग सरेआम बिजली चोरी करते है और पकड़े जाने पर बिजली अधिकारियों के साथ हाथापाई पर उतर आते है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है। गांव मुजेसर में छापेमारी के लिए गई टीम ने मेन लाइन से बिजली चारी करते चार लोगों को पकड़ा है। पकड़े जाने पर लोगों ने हमला कर दिया। जेई राजेश के साथ हाथापाई की, इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई है। बिजली चोरों पर करीब 3.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

बिजली विभाग को सूचना मिली कि गांव मुजेसर में चार मकानों में खुलेआम चोरी से बिजली जलाई जा रही है। चारों मकान मालिक रिश्तेदार है। सूचना के आधार पर बिजली निगम एनआईटी एक सबडिवीजन ईएक्सइएन जितेंद्र ढुल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए गए। सुबह करीब 5 बजे छोपमारी के लिए पहुंची टीम ने यहां के चार घरों में डायरेक्टर मेन लाइन से बिजली जलाते चार लोगों को पकड़ा है। टीम को देर लोगों ने हंगामा कर दिया और जेई राजेश के साथ हाथापाई शुरु कर दी। ईएक्सइएन जितेंद्र ढुल ने बताया कि इसके बाद सुबह एक बार फिर पुलिस के साथ बिजली विभाग की टीम को मौके पर पहुंची।

 

Deepak Paul