जब विकास के चेहरे पर आई ''मुस्कान''

1/27/2016 4:25:35 PM

फरीदाबाद (गुलाब) : जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आप्रेशन मुस्कान-2 के अंतर्गत पुलिस ने नौ साल पूर्व अपने परिवार से बिछड़ी  बच्ची एवं तीन माह से गायब एक बच्चे को माता पिता से मिलाकर शहर में चर्चा स्थापित कर दी। 

आप्रेशन मुस्कान एनआईटी टीम के प्रभारी जाम मोहम्मद ने बताया कि नंगला एंकलेव पार्ट-2 का 13 वर्षीय विकास तीन माह पूर्व अपने परिवार से बिछड़ गया था। वह दिल्ली में एक एनजीओ के पास ठहरा हुआ था। पुलिस टीम ने बच्चे का सुराग लगाकर एनजीओ से संपर्क किया और उसे फरीदाबाद लाकर सीडब्ल्यूसी कमेटी के सामने प्रस्तुत करके उसके माता-पिता को सौंप दिया। इसी तरह डबुआ कालोनी से नौ साल पूर्व अपने परिवार से बिछड़ी एक लड़की को एक शहर की ही एनजीओ से लाकर उसके माता-पिता से मिला दिया। पिछले दिनों से चल रहे इस अभियान के तहत बिछड़े हुए बच्चों को अपने माता-पिता से मिलाने का काम पुलिस बड़ी संवदेनशीलता से कर रही है। गत दिवस सेक्टर-58 में छापा मारकर ढाबों और दुकानों पर काम कर रहे 13 बच्चों को पुलिस ने पकड़कर सीडब्ल्यूसी ने प्रस्तुत किया।