युवती की तस्वीर खींच कर फेसबुक पर बनाई फर्जी आईडी, भेजे अश्लील मैसेज

2/6/2016 7:25:26 PM

फरीदाबाद (सूरजमल) : एनआईटी इलाके में अपने रिश्तेदारों के पास कुछ दिन रहने के लिए आई दुबई निवासी एक युवती की इलाके के एक युवक ने चोरी छिपे तस्वीर खींच ली। उससे उसने युवती के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी तैयार कर ली। बाद में इस फर्जी आईडी से लोगों को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। मामले का पता चलते ही युवती ने परिजनों से शिकायत कर दी। युवती के पिता की शिकायत पर थाना एनआईटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक दुबई में रहने वाले एक डाक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके कुछ रिश्तेदार एनएच पांच में रहते है। वह और उसके परिवार के लोग अक्सर यहां अपने रिश्तेदारों के घर मिलने के लिए आते रहते हैं। कुछ समय पहले उसकी बेटी यहां अपने रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए आई थी फिर वह कुछ दिन रहने के बाद दुबई लौट गई। पिछले दिनों उसकी बेटी के पास अनाप शनाप फोन आने लगे। पूछताछ करने पर उसे पता चला कि फेसबुक आईडी से गलत मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिस आईडी सामने आई, वह उसकी बेटी ने कभी बनाई ही नहीं थी। 

उसके बाद उसकी बेटी ने परिवार के लोगों को सबकुछ बता दिया। मामले की खोजबीन करने के बाद पता चला कि एनएच पांच के एम ब्लॉक में रहने वाले आकाश गुप्ता ने यहां रहने के दौरान उसकी बेटी की चोरी छुपे तस्वीर खींच ली थी। उसकी मदद से आकाश ने उसकी बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर ली थी। आकाश उसकी बेटी को बदनाम करने के इरादे से गलत मैसेज भेज रहा था। 

मामले का पता चलते ही उसने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।