इस एंबुलेंस में मरीज नहीं, नशे का जखीरा है, पढ़ें पूरी खबर

10/25/2016 7:56:41 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): मरीजों को लाने- ले जाने वाली एंबुलेंस का प्रयोग अब शातिर अपराधी शराब सप्लाई करने के लिए भी करने लगे हैं। फरीदाबाद की धौज पुलिस चौकी टीम ने ऐसी ही एक एंबुलेंस से 110 बीयर की पेटी बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह बीयर उत्तरप्रदेश में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।

अगर सडक़ पर एंबुलेंस का सायरन बजता है तो आम व्यक्ति से लेकर वीआईपी भी उसे जाने के लिए रास्ता छोड देता है कि पता नहीं, इसमें कौन मरीज है और उसे जल्द इलाज की जरूरत है। लेकिन अपराधियों ने अपने अपराध को करने के लिए अब इसी एंबुलेंस को सहारा बना लिया है। ताकि किसी को शक न हो और वे अपने काम को बाखूबी अंजाम दे सकें। ऐसी ही एक एंबुलेंस को फरीदाबाद की धौज पुलिस चौकी टीम ने अपने कब्जे में लेकर अवैध रूप से ले जाई जा रही एंबुलेंस को अपनी हिरासत में लिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के लिए जानी वाली बीयर की 110 पेटियां भरी हुई थी। पुलिस का कहना है कि शक होने पर इस एंबुलेंस को पाखल टोल नाके पर रूकवाया गया था। लेकिन उसमें मरीज के स्थान पर अवैध शराब भरी हुई थी।