किसानों को नहीं मिल रहा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा

10/31/2017 12:28:54 PM

फरीदाबाद(पंकेस): मास्टर रोड के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा लगभग 19 गांव के किसानों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया है। इससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। नहर पार स्थित किसानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनको मुआवजा नहीं मिला तो वह जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। वह खुद जमीन पर अपना कब्जा ले लेंगे।

गौरतलब है कि साल-2010 में सरकार द्वारा मास्टर रोड बनाने का प्लान तैयार किया गया था। इस बाबत कई गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई और कहा गया कि उसका उचित मुआवजा दिया जाएगा। जबकि इस बाबत कई बार दिल्ली के जंतरमंतर से लेकर फरीदाबाद सैक्टर-12 स्थित डीसी कार्यालय पर कई बार प्रदर्शन   किया गया। इसके बावजूद मुआवजा नहीं दिया गया है। 

19 गांवों का बकाया है
अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर (धीरू खटाना) ने बताया कि जिले के 19 गांवों के किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। भतौला, बरौली,  फरीदपुर, नीमका, फैजपुर, मिर्जापुर, प्रह्लादपुर, पलवली, टिकावली, बड़़ी खेड़ी, छोटी खेड़ी समेत 19 गांव हैं। इन गांवों के किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया है।