बिजली चोरी मामले में एसडीओ समेत 4 अधिकारियों पर जांच के आदेश

12/9/2018 1:10:48 PM

फरीदाबाद(ब्यूरो): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान को एसडीओ, जेई समेत ठेकेदार और केशियर के खिलाफ बिजली चोरी कराने और पैनल्टी राशि को कम कर निगम को राजस्व का नुकसान पहुंचाने की नियत से पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं

गौरतलब है कि आरटीआई एक्टीविस्ट वरुण श्योकंद की शिकायत पर करीब डेढ़ माह पहले एमडी के निर्देश पर सेक्टर-75 स्थित एक सोसायटी पर विजिलेंस ने छापा मारा था। यहां बिजली चोरी की जा हरी थी। जांच में बिल्डर का 67 केवीए लोड पकड़ा गया। इसके आधार पर बिल्डर के खिलाफ 48 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया। इस कार्रवाई के बाद इसमें एसडीओ, जेई, कांट्रेक्टर व कैशियर ने मिलकर बिल्डर को फ ायदा पहुंचाने के लिए पैनल्टी को 48 लाख रुपए से घटाकर मात्र 52 हजार रुपए कर दिया। शिकायत पर इस मामले की दोबारा जांच हुई। यह रिपोर्ट एमडी को भेजी गई थी। अब उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में एफ आईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Deepak Paul