नशा बेचने वाले कारिंदों ने दलित महिला से की मारपीट (Pics)

6/27/2016 2:35:23 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में दलित महिला उत्पीड़न की शिकायत पर एक सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर सैकड़ों दलितों ने थाना मुजेसर का घेराव किया।

 

दरअसल,गब्बर, जानी और उनके साथी आटो पिन झुग्गियों मेें अवैध रूप से शराब, अफीम व गांजा बेचते थे, जिसका विरोध करने पर गब्बर, जानी और उनके साथियों ने दलित महिला सत्यावती व उसके परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस को इसकी शिकायत तुरंत की गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उनसे ही खर्चा-पानी मांगना शुरू कर दिया।

 

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस पर क्षेत्र में अवैध शराब व नशे के व्यापार चलाने वालों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। 

 

दलितों के साथ अत्याचार की यह कोई पहली घटना नहीं है। पुलिस प्रशासन यहां न केवल अवैध रूप से शराब व दूसरे नशीले पदार्थ बिकवाता है, बल्कि ऐसे लोगों को संरक्षण देकर गुंडागर्दी को भी बढ़ावा दे रहा है।