तम्बाकू की फैक्ट्री में Live Raid...कैमिकल के भरे सैंपल (Watch Pics)

5/27/2016 4:59:03 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): चंडीगढ़ से आए फूड सेफ्टी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर परमानंद ने सी.एम.ओ. की टीम के साथ तम्बाकू की एक फैक्ट्री के इलावा कैमिकल से पकाय जा रहे आम और कैमिकल के सैंपल भरे।

 

तम्बाकू की फैक्ट्री में लाइव रेड करते दिखाई दे रहे यह अधिकारी फूड सेफ्टी विभाग के है, जिन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर फ़ूड सेफ्टी की निगरानी में छापेमारी की और मुंह से खाने वाले तम्बाकू के सैंपल भरे। 

 

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि यदि भरे गए तम्बाकू के सैंपल में निकोटीन पाया गया तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाने वाले तम्बाकू पर प्रतिबंध लगा हुआ है और इसके खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। इसलिए उनका विभाग प्रदेशभर में सख्त कार्रवाई कर रहा है।

 

तम्बाकू की फैक्ट्री पर छापेमारी करने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने सब्जीमंडी में फलों के गौदाम पर छापेमारी की जहां आम को कैमिकल से पकाया जा रहा था। टीम ने आम और कैमिकल के सैंपल भरे।

 

उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके।